कोटा। यात्रियों की सुविधा और ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली को अधिक सुरक्षित व पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के पहले दिन ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आधार सत्यापित (Aadhaar Verified) IRCTC खातों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों और ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर से होने वाली अवैध बुकिंग पर लगाम लगाना है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार, अग्रिम आरक्षण के पहले दिन की शुरुआती बुकिंग विंडो में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका खाता आधार से लिंक और सत्यापित होगा। इससे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।
यह व्यवस्था यात्रियों की सहूलियत के लिए चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। नई समय-सारिणी के अनुसार प्रतिबंधों का विवरण इस प्रकार है:
| चरण | प्रभावी तिथि | आधार सत्यापित खातों के लिए विशेष समय |
| पहला चरण | 29 दिसंबर से | सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक |
| दूसरा चरण | 05 जनवरी से | सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक |
| तीसरा चरण | 12 जनवरी से | सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक |
इन निर्धारित समयावधियों के दौरान बिना आधार सत्यापन वाले खाते ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रेलवे आरक्षण काउंटर (PRS) से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो यात्री स्टेशनों पर जाकर टिकट लेते हैं, उनके लिए पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी। यह नया नियम केवल IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन बुकिंग पर ही प्रभावी होगा।
यात्रियों के लिए सलाह: यदि आप भी यात्रा के लिए पहले दिन ही टिकट बुक करना चाहते हैं, तो असुविधा से बचने के लिए तुरंत अपने IRCTC प्रोफाइल में जाकर आधार सत्यापन पूरा कर लें।
#IndianRailways #IRCTC #AadhaarVerification #TicketBooking #RailwayNews #KotaRailway #DigitalIndia #TravelSafe
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.