रेलवे का बड़ा फैसला: अब सुबह की ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे ही होगा तैयार

रेलवे का बड़ा फैसला: अब सुबह की ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे ही होगा तैयार

 

जयपुर/कोटा। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में विस्तार और टिकट प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ट्रेनों के चार्टिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पीएम सेल) संजय मनोचा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, अब चार्ट बनाने की समय-सीमा सख्ती से निर्धारित कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अपने टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी काफी पहले मिल सकेगी।

क्या है नया चार्टिंग समय?

रेलवे के नए आदेश के मुताबिक चार्टिंग को तीन श्रेणियों में बांटा गया है:

  1. सुबह 5:01 से दोपहर 2:00 बजे तक की ट्रेनें: इनका फर्स्ट चार्ट एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक बन जाएगा।

  2. दोपहर 2:01 से रात 11:59 बजे तक की ट्रेनें: इनका चार्ट रवानगी से कम से कम 10 घंटे पहले बनेगा।

  3. रात 12:00 से सुबह 5:00 बजे तक की ट्रेनें: इनका चार्ट भी कम से कम 10 घंटे पहले तैयार होगा।

ऑटोमैटिक सिस्टम से आएगी पारदर्शिता

रिजर्वेशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, अब आपातकालीन कोटा (EQ/HQ) की फीडिंग ट्रेन छूटने से कम से कम 8 घंटे पहले करनी होगी। यदि निर्धारित समय तक कोटा फीड नहीं किया गया, तो पीआरएस (PRS) सिस्टम 8.01 घंटे होते ही ऑटोमैटिक फर्स्ट चार्ट बना देगा। इससे जोनल रेलवे का चार्टिंग में दखल पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

यात्रियों को क्या होगा फायदा?

  • समय से जानकारी: दूर-दराज के इलाकों से ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को 8-10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

  • विकल्प चुनने की सुविधा: टिकट कन्फर्म न होने की स्थिति में यात्री समय रहते यात्रा के अन्य विकल्प (बस या अन्य ट्रेन) देख सकेंगे।

  • पारदर्शिता: कोटा आवंटन और चार्टिंग में होने वाली मानवीय चूक या दखल की संभावना खत्म होगी।

जयपुर से चलने वाली बॉम्बे सुपरफास्ट जैसी करीब 101 ट्रेनों के यात्रियों को इस बदलाव का सीधा लाभ मिलेगा।


#IndianRailways #RailwayBoard #RailwayNews #TrainChart #PassengerFacility #JaipurRailway #RailwayUpdate #TravelTips

G News Portal G News Portal
103 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.