कोटा | समाचार सेवा भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए आदेशों के अनुसार, अब ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से काफी समय पहले तैयार कर लिया जाएगा, जिससे प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के यात्रियों को अपनी यात्रा के बारे में समय पर निर्णय लेने में आसानी होगी।
रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार चार्ट तैयार करने का समय ट्रेनों के प्रस्थान समय पर निर्भर करेगा:
सुबह की ट्रेनें: जो ट्रेनें सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच रवाना होती हैं, उनका आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
दोपहर और रात की ट्रेनें: जो ट्रेनें दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच या रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलती हैं, उनका चार्ट ट्रेन छूटने से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार होगा।
इस नए निर्णय से सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को होगा जिनकी टिकट वेटिंग में है। अब उन्हें स्टेशन जाने या यात्रा की तैयारी करने से बहुत पहले यह पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। इससे अंतिम समय में होने वाली अफरा-तफरी और परेशानी में कमी आएगी।
नया नियम: चार्ट अब ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले तक तैयार होगा।
सुबह की ट्रेनें: चार्ट पिछले दिन रात 8 बजे ही बन जाएगा।
उद्देश्य: वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को समय पर सूचना देकर सुविधा प्रदान करना।
#IndianRailways #ReservationChart #RailwayNewRules #PassengerAmenity #WaitingList #RailwayBoard #KotaRailway #TravelUpdate #IRCTC
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.