बामनवास विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर: नानतोड़ी को मिली नई पंचायत! क्षेत्र में जश्न का माहौल, बालिकाओं ने लोकगीतों से किया स्वागत

बामनवास (सवाई माधोपुर)।

बामनवास विधानसभा क्षेत्र के मित्रपुरा इलाके के नानतोड़ी ग्राम को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलते ही पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास और जश्न का माहौल है। क्षेत्रवासियों की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

🥳 प्रधान का हुआ भव्य स्वागत

नानतोड़ी को नई पंचायत का दर्जा मिलने पर उत्साहित क्षेत्रवासियों ने बामनवास प्रधान शशि कला का भव्य और उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने मनमोहक राजस्थानी लोकगीत प्रस्तुत किए, जिससे समारोह में चार चाँद लग गए। बालिकाओं की मधुर और सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो गया।

💡 विकास कार्यों में आएगी तेजी

नई पंचायत के गठन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी प्रशासनिक उपलब्धि माना जा रहा है। ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत बनने से:

  • विकास कार्यों में अब तेजी आएगी।

  • स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का जल्द समाधान हो सकेगा।

  • गाँव की आवाज और जरूरतें सीधे प्रशासन तक पहुँचेंगी।

नानतोड़ी ग्राम पंचायत के गठन से स्थानीय लोगों में अब विकास और प्रगति की नई उम्मीद जगी है।


#Bamanwas #NanTodi #GramPanchayat #RajasthanPolitics #सवाईमाधोपुर #विकास

 

G News Portal G News Portal
137 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.