धौलपुर, : धौलपुर पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब तीन महीने पहले घर से गायब हुए एक युवक को इंदौर से बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि सायबर सेल प्रभारी हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल रामू मीणा के लगातार प्रयासों से युवक अंसार खान पुत्र मुन्ना खान, निवासी मदीना कॉलोनी को इंदौर से दस्तयाब किया गया है। अंसार खान परिवार में आपसी कलह के कारण घर से नाराज होकर गया था।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने अंसार खान को इंदौर में मजदूरी करते हुए पाया। पुलिस ने युवक को उसकी मां और चाचा के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने साइबर सेल की टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी।
समाज में संदेश:
यह घटना पुलिस की तत्परता और कुशलता का एक उदाहरण है। इससे लोगों को यह संदेश जाता है कि पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.