करौली। कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले एक साल से फरार चल रहे मुख्य स्मैक सप्लायर को झालावाड़ से दबोच लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में कांस्टेबल सतीश चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही, जिनकी सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा जा सका।
कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि इस पूरे मामले की शुरुआत 9 नवंबर 2024 को हुई थी, जब संगपुरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान रामवीर गुर्जर को 13.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। तत्कालीन थानाधिकारी वासुदेव द्वारा की गई गहन पूछताछ और अनुसंधान के बाद मामले में आरोपी ओपेश प्रजापत और मनोज प्रजापत को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मनोज प्रजापत ने खुलासा किया कि उन्हें यह स्मैक झालावाड़ जिले के घाटौली थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहनलाल सप्लाई करता था। जांच में यह भी सामने आया कि मनोज ने स्मैक की राशि मोहनलाल को 'PhonePe' के माध्यम से भेजी थी।
पुलिस अनुसंधान में चौंकाने वाली बात सामने आई कि मुख्य सप्लायर मोहनलाल पुत्र कुरीलाल तेंवर झालावाड़ से ट्रेन में बैठकर करौली और गंगापुर सिटी आता था। वह यहाँ स्थानीय तस्करों को स्मैक की खेप सप्लाई कर वापस निकल जाता था। पिछले एक साल से वह पुलिस की पकड़ से दूर था।
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर गठित विशेष टीम को झालावाड़ रवाना किया गया। टीम ने झालावाड़ में घेराबंदी कर आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई और आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में कांस्टेबल सतीश चतुर्वेदी की मेहनत और तकनीकी दक्षता ने मुख्य भूमिका निभाई।
आरोपी को करौली लाया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोहनलाल के जरिए झालावाड़ से करौली के बीच चल रहे स्मैक तस्करी के पूरे नेटवर्क और अन्य खरीदारों का पर्दाफाश होगा।
#KarauliPolice #DrugBust #RajasthanPolice #NarcoticsControl #JhalawarToKarauli #DrugFreeRajasthan #CrimeNews #NDPSAct #SuccessStory
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.