सवाई माधोपुर। "आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने पिछले लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश राजेश मीणा उर्फ भूत को गुजरात के अहमदाबाद से दबोच लिया है।
गिरफ्तार आरोपी राजेश मीणा पर पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह सवाई माधोपुर और करौली दोनों जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। आरोपी के खिलाफ दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
दो फायरिंग की वारदातें
तीन अपहरण (Kidnapping) के मामले
इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन अन्य आपराधिक मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना पर अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में ये अधिकारी व जवान शामिल रहे:
श्री सुनील कुमार गुप्ता (थानाधिकारी)
अजीत मोगा (सहायक उप निरीक्षक, सायबर सेल)
लक्ष्मण सिंह (सहायक उप निरीक्षक, थाना मानटाउन)
संजय कुमार (हैड कांस्टेबल, थाना मानटाउन)
बुद्धिप्रकाश (कांस्टेबल, थाना मानटाउन)
केदार प्रसाद (कांस्टेबल, थाना मलारना डूंगर)
विजय सिंह (कांस्टेबल, चौकी कुस्तला)
राजेश उर्फ भूत की गिरफ्तारी से क्षेत्र के बदमाशों में खलबली मच गई है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।
#SawaiMadhopurPolice #CriminalArrested #RajasthanPolice #InamiBadmash #CrimeNews #PoliceAction #CyberCell #RajeshuBhoot
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.