खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा अपडेट: 17 लाख अपात्र हटे, 19 लाख नए जुड़े

खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा अपडेट: 17 लाख अपात्र हटे, 19 लाख नए जुड़े

जयपुर। राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 'गिवअप' अभियान के तहत प्रदेशभर में 17 लाख 43 हजार 715 अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। वहीं, इन अपात्रों के हटने के बाद 19 लाख 70 हजार से ज्यादा जरूरतमंद और पात्र लोगों के नाम इस योजना में जोड़े गए हैं।

खास बात यह है कि राजधानी जयपुर में ही सबसे अधिक अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाए गए हैं और सबसे ज्यादा पात्र लोगों को योजना से जोड़ा गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे अपात्र लोगों की पहचान कर उनके नाम हटाए जा रहे हैं, उसी गति से पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

इन जिलों में जुड़े सर्वाधिक पात्र:

  1. जयपुर: 1.42 लाख
  2. अलवर: 1.37 लाख
  3. भरतपुर: 1.10 लाख
  4. सीकर: 1.6 लाख
  5. नागौर: 1.4 लाख

इन जिलों में हटाए गए सर्वाधिक अपात्र:

  1. जयपुर: 1.49 लाख
  2. अलवर: 1.15 लाख

लौटाए गए आवेदनों पर आवेदकों को मिलेगी सूचना:

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कई बार दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण पात्र लाभार्थियों के आवेदन खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ने से पहले लौटा दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में आवेदकों को फॉर्म लौटाने की सूचना समय पर नहीं मिल पाती है, जिससे उनके आवेदन लंबे समय तक लंबित रहते हैं। मंत्री गोदारा ने सभी जिला रसद अधिकारियों और प्रवर्तन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जिस भी दस्तावेज की कमी के कारण आवेदन लौटाया गया है, उसकी पूरी जानकारी जल्द से जल्द आवेदक तक पहुंचाई जाए, ताकि वे आवश्यक दस्तावेज जमा कर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकें।

इस अपडेट से यह स्पष्ट है कि सरकार खाद्य सुरक्षा योजना को सही हाथों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपात्रों को हटाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

#खाद्यसुरक्षा #राजस्थान #गिवअपअभियान #अपात्र #पात्र #जयपुर #सुमितगोदारा #सरकारीयोजना

G News Portal G News Portal
201 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.