 
        
        
अलवर। अलवर में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और ब्लैकमेल के एक सनसनीखेज मामले में महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से 30 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि:
22 अक्टूबर को पीड़ित को एक महिला ने इलाज के बहाने फोन कर आरटीओ ऑफिस के पास बुलाया।
जब पीड़ित अपनी स्कॉर्पियो कार में वहां पहुंचा, तो महिला उसके साथ गाड़ी में बैठ गई और उसे अपने निवास पर ले गई।
कुछ ही देर में तीन युवक कमरे में घुस गए और उन्होंने पीड़ित के कपड़े फाड़ दिए।
आरोपियों ने महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए।
इसके बाद, आरोपियों ने पीड़ित से 30 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा।
आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट कर उसका सामान भी छीन लिया और उसे कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बाद में उसे पडीसल की ओर ले जाकर सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
वसीम खान उर्फ मूसा (18) निवासी धोलीदूब, विजय मंदिर रोड।
प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू (21) निवासी 60 फुट रोड, आजाद नगर।
शहरुना (33) निवासी आरटीओ ऑफिस के पास, विजय मंदिर रोड।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एंड्रॉइड मोबाइल और सोने का लॉकेट बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
#AlwarPolice #BlackmailingRacket #झूठाबलात्कारकेस #फिरौती #शिवाजीपार्कथाना #अपराधियोंगिरफ्तार
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.