सवाई माधोपुर में कुएं में मिले मां और दो बेटों के शव, फैली सनसनी

सवाई माधोपुर में कुएं में मिले मां और दो बेटों के शव, फैली सनसनी

सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के लहसोडा गांव में मंगलवार देर रात को एक कुएं में मां और दो बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

घटना का विवरण:

  • 25 जनवरी की रात को मृतका के ससुर ने उसकी बहू और पोतों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • रिपोर्ट में बताया गया कि अनिशा योगी (30) और उसके दो बेटे हिमांशु योगी (6) व दशरथ योगी (4) रात को घर से कहीं चले गए थे।
  • पुलिस ने खोजबीन की तो घर के पास स्थित एक कुएं में तीनों के शव मिले।
  • शवों को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
  • पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

मौत के कारणों का खुलासा नहीं:

अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

#सवाईमाधोपुर #कुआँ #शव #माँ #बेटे #मौत #जांच

G News Portal G News Portal
624 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.