लोन के बदले घूस: PNB का कृषि प्रबंधक और उसका रिश्तेदार 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोन के बदले घूस: PNB का कृषि प्रबंधक और उसका रिश्तेदार 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की भरतपुर इकाई ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की भुसावर शाखा के कृषि प्रबंधक और उसके एक रिश्तेदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पीएमएफएमई' (PMFME) के तहत लोन स्वीकृत करने के बदले मांगी गई थी।

पीएमएफएमई योजना के तहत मांगा कमीशन

एसीबी भरतपुर के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि एक परिवादी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत अपने व्यवसाय के लिए लोन हेतु आवेदन किया था।

  • आरोप: बैंक के कृषि प्रबंधक भगवत प्रसाद सैनी ने लोन पास करने की एवज में 1,50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।

  • परेशान करने का आरोप: अधिकारी द्वारा परिवादी को फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर लगातार चक्कर कटवाए जा रहे थे और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

ट्रैप की कार्रवाई: डमी नोटों के जाल में फंसे आरोपी

परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। शुक्रवार शाम को भुसावर बैंक के बाहर रोड पर जैसे ही आरोपी भगवत प्रसाद सैनी और उसके रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी ने रिश्वत की राशि पकड़ी, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

  • बरामदगी: आरोपियों के पास से कुल 1.50 लाख रुपए बरामद किए गए।

  • जाल: इसमें 20,000 रुपए की असली भारतीय मुद्रा और 1,30,000 रुपए के डमी नोट शामिल थे।

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में यह पूरी कार्रवाई की गई। एसीबी के उपमहानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जांच का दायरा बढ़ा

एसीबी अब इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है:

  1. लोन फाइल की स्थिति: क्या फाइल में जानबूझकर कमियां निकाली गई थीं?

  2. बैंकिंग अनियमितता: क्या बैंक के अन्य कर्मचारी भी इस सांठगांठ में शामिल हैं?

  3. संपत्ति की जांच: आरोपियों की भूमिका और उनके पिछले लेन-देन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।


#ACBReport #BharatpurNews #CorruptionFreeIndia #RailwayNews #BankScam #PNB #PMFME #RajasthanPolice #AntiCorruptionBureau

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.