भरतपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता (XEN) अवनीश सोनी को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसका बिल पास करने की एवज में XEN अवनीश सोनी द्वारा ₹36,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। काफी मोलभाव के बाद यह सौदा ₹30,000 में तय हुआ था।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी टीम ने जाल बिछाकर अवनीश सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
#रिश्वतखोरXEN #अवनीशसोनी #गिरफ्तार #भरतपुर #विद्युतप्रसारणनिगमलिमिटेड #ACB #भ्रष्टाचार #रंगेहाथगिरफ्तार #बिजलीविभाग #राजस्थान #एंटीकरप्शनब्यूरो
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.