राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय

मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकलें तेज़: CM भजनलाल शर्मा ने PM मोदी से की मुलाकात, कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय!

 

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में सोमवार को उस समय बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे दिवाली के बाद की शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल फेरबदल और बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा हो सकती है।


 

मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन संतुलन पर चर्चा

 

सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक संतुलन को लेकर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

  • दो साल पूरे: भजनलाल सरकार 15 दिसंबर को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है।

  • रिक्त पद: वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 24 मंत्री हैं, जबकि छह पद अभी रिक्त हैं।

  • फेरबदल की संभावना: अटकलें हैं कि फेरबदल होता है तो इन रिक्त पदों को भरने के साथ ही कुछ वर्तमान चेहरों को बदले जाने (यानी कुछ मंत्रियों की छुट्टी) की भी संभावना है।

यह मुलाकात संगठन और सरकार दोनों में संतुलन साधने की कोशिश का हिस्सा बताई जा रही है।


 

विकास कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी

 

मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों और विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

  • सीएम ने पीएम को 10 दिसंबर को होने वाले पहले राजस्थानी प्रवासी दिवस का न्योता भी दिया।

  • पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी भेंट की।

 

तीन महीने में तीसरी मुलाकात

 

गौरतलब है कि सीएम शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से तीन महीने में यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले उन्होंने जुलाई और सितंबर में भी पीएम से मुलाकात की थी। सितंबर में बांसवाड़ा दौरे के दौरान पीएम मोदी, सीएम शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक ही मंच पर नजर आए थे, जिसने पार्टी के भीतर सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज कर दी थीं।


#RajasthanCabinetExpansion #BhajanlalSharma #PMNarendraModi #RajasthanPolitics #मंत्रिमंडलविस्तार

G News Portal G News Portal
85 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.