कोटा: कोटा के सोगरिया टीआरडी (Traction Distribution) डिपो पर इन दिनों ठेका श्रमिकों का डेरा जमा हुआ है, जिससे वहां कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये श्रमिक डिपो परिसर में ही रहते हैं, खाना बनाते, खाते, पीते, सोते और अपने कपड़े भी यहीं धोकर सुखाते हैं। श्रमिकों की बड़ी संख्या में लगातार मौजूदगी और नियमित साफ-सफाई के अभाव के कारण डिपो परिसर में गंदगी फैलने लगी है, जिससे कर्मचारियों को काफी असुविधा हो रही है।
बारिश से बचने के लिए ठहराया
स्टेशन स्टाफ ने बताया कि ये श्रमिक कोटा-अरनेठा रेल खंड पर चल रहे गति शक्ति परियोजना के काम में लगे ठेकेदार के हैं। बारिश से बचने के लिए ठेकेदार ने इन श्रमिकों को डिपो परिसर में ठहराया हुआ है।
हालांकि, रेलवे ठेकेदार से इन श्रमिकों के रहने और गोदाम के लिए इस्तेमाल की गई रेलवे भूमि का किराया वसूलती है, लेकिन इसके बावजूद परिसर में फैली गंदगी और कर्मचारियों को हो रही परेशानी एक चिंता का विषय बनी हुई है।
इस मामले में रेलवे प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी। कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि डिपो में काम का माहौल बेहतर हो सके।
#कोटा #रेलवे #टीआरडीडिपो #ठेकाश्रमिक #गतिशक्ति #गंदगी #रेलवेकर्मचारी #कोटान्यूज़