भरतपुर। शहर के खिरनी घाट क्षेत्र में स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में अवैध बुकिंग और अनियमितता का एक मामला सामने आया है। धर्मशाला कमेटी के पूर्व लीगल एडवाइजर हरनारायण पुरोहित ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए यह जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार 18 अक्टूबर 2025 की शाम को हरनारायण पुरोहित ने फतेहराम और डॉ. सुरेंद्र सारस्वत के साथ धर्मशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्हें वीरू पुत्र प्रभुनाथ (निवासी उज्जैन) और नैना बाई धर्मशाला में ठहरे हुए मिले, जिनकी एंट्री धर्मशाला के आधिकारिक रजिस्टर में नहीं की गई थी।
हरनारायण पुरोहित ने इस गंभीर अनियमितता पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि धर्मशाला के आधिकारिक रजिस्टर में एंट्री किए बिना यात्रियों को ठहराने से किसी भी आपराधिक या अन्य प्रकार की घटनाएं घटित हो सकती हैं।
इसके साथ ही, हरनारायण पुरोहित ने कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पर भी कथित रूप से पैसों की हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद धर्मशाला कमेटी और प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
#BrahminDharamshala #अवैधबुकिंग #भरतपुर #अनियमितता #HeranarayanPurohit
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.