कोटा। रेलवे में सफर के दौरान शांति और सुरक्षा के दावों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोटा से भवानी मंडी और झालावाड़ रूट पर चलने वाली ट्रेनों में 'टाइमपास' के नाम पर ताश के पत्तों से शुरू हुआ खेल अब बड़े जुए में तब्दील हो चुका है। ताजा मामला अकलेरा-कोटा ट्रेन (59839) का है, जहाँ रक्षक माने जाने वाले 'ब्रेक यान' को ही जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है।
नियमों के मुताबिक, ट्रेन का ब्रेक यान डिब्बा बंद रहना चाहिए, लेकिन यहाँ स्थिति इसके उलट है। अराजक तत्वों ने न केवल इस डिब्बे पर कब्जा कर रखा है, बल्कि वे ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारियों तक को अंदर नहीं चढ़ने देते। रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए छोड़े गए खुले गेट का फायदा उठाकर ये लोग बेखौफ होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
सामने आए एक वीडियो ने रेलवे प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि:
जुआ खेलने वाले लोग मोबाइल के जरिए ऑनलाइन दांव लगा रहे हैं।
अकलेरा से कोटा तक के सफर के दौरान एक व्यक्ति ने करीब 10 हजार रुपये जीत लिए।
वीडियो में रुपयों के लेनदेन और दांव लगाने का जिक्र स्पष्ट सुनाई दे रहा है।
इन ट्रेनों में 'अप-डाउन' करने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्री सवार होते हैं। जुआ खेलने के दौरान होने वाली आपसी बहस, गाली-गलौज और झगड़ों के कारण सामान्य यात्रियों और परिवारों का सफर मुश्किल हो गया है। जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा उन यात्रियों को उठाना पड़ रहा है जो टिकट लेकर शांतिपूर्ण सफर की उम्मीद करते हैं।
ट्रेनों में इस तरह सरेआम चल रहे जुए के कारण आए दिन शांति भंग होने की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों का कहना है कि अगर समय रहते रेलवे पुलिस (GRP) और आरपीएफ (RPF) ने इन 'फ्लाइंग जुआरियों' पर नकेल नहीं कसी, तो यह किसी बड़ी हिंसक वारदात का सबब बन सकता है।
#RailwayCrime #IndianRailways #KotaNews #AkleraKotaTrain #GamblingInTrain #RailwaySecurity #ViralVideo #RPF #GRP
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.