चम्बल का जलस्तर खतरे के निशान की ओर: 164.050 मीटर पहुंचा, आमजन से सुरक्षित रहने की अपील

चम्बल का जलस्तर खतरे के निशान की ओर: 164.050 मीटर पहुंचा, आमजन से सुरक्षित रहने की अपील

करौली, 29 जुलाई। जिले में लगातार हो रही बारिश और कोटा बैराज, ननैरा बैराज व बनास नदी से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण चम्बल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुशील गुप्ता ने बताया कि चम्बल नदी का जलस्तर आज दोपहर 164.050 मीटर तक पहुंच गया है और अनुमान है कि शाम 8 बजे तक यह चेतावनी के निशान को पार करते हुए 164.75 मीटर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी जारी रहेगी।

अधिशाषी अभियंता ने संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से विशेष अपील की है कि वे चम्बल नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास जाने, घूमने या नहाने से बचें। उन्होंने अपने परिजनों और पशुओं को भी नदी के करीब न जाने देने का आग्रह किया।

गुप्ता ने आगे कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार वर्षा की चेतावनी को देखते हुए नदी, नालों, पोखरों और अन्य जल बहाव क्षेत्रों के आस-पास न जाएं, क्योंकि किसी भी समय पानी की आवक अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण नदी, बांध और तालाब सहित अन्य भराव क्षेत्रों में पानी का स्तर बढ़ रहा है।

प्रशासन ने इस संबंध में जल बहाव एवं भराव क्षेत्रों में आमजन से अत्यधिक सावधान रहने की अपील की है। अधिशाषी अभियंता ने संभावित प्रभावित होने वाले गांवों का भी उल्लेख किया, जिनमें मोंगेपुरा, मल्लापुरा, टोडी, रांचोली, गोटा, कसेड, करई, घुसई, टोडा, बूड का पुरा इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने इन गांवों के निवासियों से जागरूक रहने और बहाव क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आग्रह किया।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नदियों, तालाबों और जलाशयों के जलस्तर तथा संभावित प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में जिला स्तर पर एक 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 07464-251335 और 1077 हैं।

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी इस संबंध में प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी और नियंत्रण कक्ष के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, जल संसाधन विभाग का केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0141-2702480, भारत मौसम विज्ञान विभाग का दूरभाष नंबर 0141-2173733 और राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी कार्यालय का दूरभाष नंबर 0141-2227084 भी उपलब्ध हैं।


#चंबलनदी #बाढ़चेतावनी #करौली #जलस्तर #अलर्ट #बारिश #सुरक्षा #राजस्थान

G News Portal G News Portal
1724 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.