 
        
        
धौलपुर। नेशनल हाईवे 123 पर ठाकुरदास का नगला गांव के पास मंगलवार तड़के एक अजीब सी अफरातफरी देखी गई। 40 टन सरसों के तेल से भरा एक टैंकर पलटकर सड़क किनारे खेत में गिर गया, जिसके बाद ग्रामीण अपने घरों से बर्तन, ड्रम और वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और दो घंटे के भीतर सारा तेल लूट लिया।
सैपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि टैंकर का चालक और खलासी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया और मामले की जांच कर रही है।
दुर्घटना: टैंकर चालक दूदू निवासी प्रधान पुत्र रामजीवन ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुरैना से सरसों का तेल भरकर अलवर ले जा रहा था। ठाकुरदास का नगला गांव के पास सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान टैंकर कच्चे रास्ते पर उतर गया। तेज रफ्तार के कारण टैंकर फिसलकर पानी से भरे खेत में जा पलटा।
लूट: टैंकर पलटने से करीब 40 टन सरसों का तेल खेत में फैल गया। तड़के 5 बजे ग्रामीणों को पता चला तो वे पीपे, बर्तन और ड्रम आदि लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल ले जाने की होड़ मच गई। 2 घंटे में ग्रामीण सरसों के तेल के बर्तन भरकर ले गए।
चालक प्रधान ने बताया कि टैंकर जिस खेत में पलटा, उसमें पानी भी था। ग्रामीणों ने चालाकी दिखाते हुए पानी पर तैर रहे तेल को भी नहीं छोड़ा।
कई ग्रामीण गमछे और तौलियों के जरिए पानी पर तैर रहा तेल एकत्र करते और निचोड़कर अपने बर्तनों में भरते दिखे।
तेल ले जाने के लिए कुछ ग्रामीण बाइक और चौपहिया वाहन लाए, तो कुछ सिर पर बर्तन रखकर तेल ले गए।
#DholpurNews #OilLoot #NationalHighway123 #धौलपुर #टैंकरहादसा #सरसोंतेल
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.