चौथ का बरवाड़ा: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

चौथ का बरवाड़ा: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई, 2025 - चौथ का बरवाड़ा कस्बे की केशव बस्ती में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर (मायके) पक्ष ने पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने आत्महत्या की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड का गठन होने के बाद किया जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

पीहर पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने किसी पारिवारिक कलह के चलते स्वयं अपनी जान ली है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के सही कारणों और इस घटना के पीछे के सच का खुलासा हो पाएगा। इस घटना से कस्बे में शोक और सनसनी का माहौल है।

#चौथकाबरवाड़ा #सवाईमाधोपुर #गर्भवतीमहिलाकीमौत #हत्याकाआरोप #आत्महत्यायाहत्या #पुलिसजांच #संदिग्धमौत #घरेलूहिंसा #न्यायकीगुहार #राजस्थानन्यूज़

G News Portal G News Portal
44 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.