कोटा। शुक्रवार को गंगापुर सिटी और मथुरा के बीच सफर कर रहे एक दंपत्ति के लिए यात्रा यादगार बन गई। हरिद्वार एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक महिला ने चलती ट्रेन में ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
यह घटना सूरत निवासी अमन और उनकी गर्भवती पत्नी राशि के साथ हुई, जब वे ट्रेन से अपने घर जा रहे थे। सफर के दौरान राशि को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस आपातकालीन स्थिति में, ट्रेन में सफर कर रहीं सवाई माधोपुर, मैनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम (ANM) जॉली ने तुरंत मोर्चा संभाला।
जॉली ने सूझबूझ दिखाते हुए पति और अन्य महिला यात्रियों की मदद से सुरक्षित रूप से बच्चे का जन्म करवाया। जॉली की यह तत्परता और विशेषज्ञता माता-पिता के लिए किसी देवदूत से कम नहीं थी।
ट्रेन के सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंचने पर, पहले से सूचित की गई मेडिकल टीम ने तुरंत जच्चा-बच्चा को संभाला और उन्हें अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया।
फिलहाल, मां राशि और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
#TrainBirth #HardiwarExpress #ANM #SawaaiMadhopur #KotaNews #MiracleInTrain #चलती_ट्रेन_में_जन्म #रेलवे #सवाईमाधोपुर #देवदूत
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.