कोटा। देहरादून-मसूरी भ्रमण पर गए रेल कर्मचारियों के बच्चों ने बुधवार को मसूरी स्थित प्रसिद्ध रेलवे ओक ग्रोव स्कूल का दौरा किया। इस ऐतिहासिक स्कूल का भ्रमण बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जहाँ उन्होंने शैक्षिक और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम देखा।
सन 1888 में स्थापित, यह प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय लगभग 317 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। यहाँ तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 550 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं, जिनमें देशभर के रेल कर्मचारियों के बच्चे शामिल हैं।
स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार (आईआरपीएस) ने बच्चों को स्कूल की समृद्ध विरासत, यहाँ के अनुशासन, जीवन मूल्यों और अनूठी शिक्षा पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। हिमालय की गोद में स्थित इस खूबसूरत विद्यालय में बच्चों ने न केवल एक बेहतरीन शैक्षणिक अनुभव प्राप्त किया, बल्कि आसपास के मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद लिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोटा से रवाना हुए इस भ्रमण शिविर में रेल कर्मचारियों के 35 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए शिविर में मंडल कार्मिक अधिकारी अविरल शर्मा, डॉक्टर सचिन गुप्ता, तथा कर्मचारी हित निधि समिति के सदस्य पीके गर्ग सहित 10 कर्मचारियों का स्टाफ भी साथ है।
#रेलवेओकग्रोवस्कूल #मसूरीभ्रमण #रेलकर्मीबच्चे #शैक्षणिकदौरा #कोटा #उत्तराखंड #भारतीयरेलवे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.