कोटा: रेलकर्मियों के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। केन्द्रीय कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक मंगलवार को जबलपुर मुख्यालय में संपन्न हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों को लैपटॉप
बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया कि वर्ष 2025-26 में सरकारी महाविद्यालय से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई करने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को ₹40,000 रुपए मूल्य का लैपटॉप दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगा, जो ग्रेड पे 1800 से 2400 के तहत आते हैं या एमएसीपी (MACP) के तहत लाभ ले रहे हैं।
अन्य प्रमुख निर्णय:
- 
स्कॉलरशिप: तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। 
- 
दिव्यांग सहायता: दिव्यांग कर्मचारी एवं आश्रित दिव्यांगों को ₹2,000 रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही, हियरिंग मशीन, व्हीलचेयर, स्पीच थेरेपी एवं चिकित्सा उपकरण के लिए फॉर्म जारी किए जाएंगे। 
- 
कोर्स और सेमिनार: महिला कर्मचारी एवं आश्रित महिला परिजनों के लिए कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई कोर्स एवं कुकिंग कोर्स के लिए 10 दिनों का सेमिनार आयोजित किया जाएगा। 
- 
क्लब अनुदान: रेल संस्थान एवं क्लबों को केन्द्रीय कर्मचारी हितनिधि द्वारा बकाया राशि ₹20 रुपए प्रति सदस्य का भुगतान मण्डल द्वारा ऑडिट की कॉपी मिलने पर किया जाएगा। 
- 
कोच्चि शिविर: कोच्चि जा रहे कर्मचारी शिविर की पात्रता सूची जारी करने का भी निर्णय लिया गया। 
इस महत्वपूर्ण बैठक में कोटा मण्डल से अनिल कुमार सैनी एवं मट्टू लाल मीना ने भाग लिया।
#रेलवेकर्मचारीहितनिधि #कोटारेलवे #लैपटॉपयोजना #रेलकर्मीबच्चे #स्कॉलरशिप #जबलपुरमीटिंग #दिव्यांगसहायता