NHM की 'मनमर्जी' पर भड़के CHO, ड्यूटी पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

NHM की 'मनमर्जी' पर भड़के CHO, ड्यूटी पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

सवाई माधोपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा एक ही विभाग (मेडिकल विभाग) के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग उपस्थिति नियम लागू करने पर सवाई माधोपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) में भारी आक्रोश है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संगठन ने NHM के इस भेदभावपूर्ण रवैये का विरोध करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया।

जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर-सब सेंटर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

 

क्या है विरोध का कारण?

 

CHO संगठन मुख्य रूप से NHM द्वारा केवल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के लिए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने का विरोध कर रहा है।

  • NHM ने केवल CHO के लिए पंच इन और पंच आउट (Punch In and Punch Out) आधारित AMS (Attendance Management System) सिस्टम लागू किया है।

  • संगठन का कहना है कि मेडिकल विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए यह ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य नहीं है, जबकि CHO को इसके दायरे में लाया गया है।

  • एक ही विभाग में उपस्थिति के लिए अलग-अलग नियम लागू करने को CHO ने मनमाना और भेदभावपूर्ण बताया है।

कार्य के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए CHO ने NHM से इस नियम को वापस लेने या सभी कर्मचारियों पर समान रूप से लागू करने की मांग की है।

#NHM #CHOProtest #SawaiMadhopur #OnlineAttendance #MedicalStaff #सामुदायिकस्वास्थ्यअधिकारी #कालीपट्टीविरोध

G News Portal G News Portal
73 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.