Rail News। रेलवे नियमों का उल्लंघन करना एक स्टेशन मास्टर को महंगा पड़ गया। मंगलवार तड़के एक स्टेशन मास्टर को बिना टिकट और टीटीई से बिना पूछे ट्रेन के एसी कोच में चढ़ने पर ₹2000 का जुर्माना भरना पड़ा।
यह घटना सवाई माधोपुर स्टेशन पर हुई, जहाँ यह स्टेशन मास्टर नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन (12416) में सवार हुआ था। वह सीधे तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच में जाकर बैठ गया। जब टीटीई ने उनसे टिकट या पास के बारे में पूछा, तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि वह विक्रमगढ़ आलोट में ड्यूटी पर जा रहे हैं, और उनके पास कोई टिकट या पास नहीं है।
टीटीई ने उन्हें स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा, लेकिन स्टेशन मास्टर एसी कोच में ही बैठने पर अड़े रहे। इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।
टीटीई ने तुरंत इस मामले की शिकायत कोटा कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जब ट्रेन कोटा स्टेशन पहुँची, तो टीटीई ने आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को एक मेमो सौंप दिया। मेमो मिलने के बाद आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर को ट्रेन से उतार लिया।
स्टेशन मास्टर को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने टीटीई द्वारा निर्धारित ₹2000 का जुर्माना भर दिया। जुर्माना भरने के बाद आरपीएफ ने उन्हें छोड़ दिया।
#RailwayRules #Fine #TTE #Railways #StationMaster #Kota #TrainTravel
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.