 
        
        
जयपुर/दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास पहुँचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिवाली के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी, जो करीब एक घंटे तक चली।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
विकास योजनाओं की प्रगति: सीएम भजनलाल ने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से पीएम मोदी को अवगत कराया।
केंद्रीय परियोजनाएँ: केंद्र सरकार की मदद से संचालित परियोजनाओं और राजस्थान की जरूरतों पर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री आवास से निकलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर हाउस पहुँचे। उनका दिन में कई अन्य केंद्रीय नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को एक विशेष न्योता दिया।
कार्यक्रम: राजस्थान सरकार 10 दिसंबर को अपना पहला राजस्थानी प्रवासी दिवस आयोजित करने जा रही है।
निवेदन: सीएम ने पीएम मोदी को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
भले ही सीएमओ ने पीएम मोदी से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया हो, लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं:
मंत्रिमंडल विस्तार: प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और लंबित नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई होगी।
दो साल का कामकाज: यह भी माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार को 15 दिसंबर को दो साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में सीएम ने पीएम मोदी को सरकारी कामकाज और सरकार की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी होगी।
#सीएमभजनलाल #पीएममोदी #दिल्लीमुलाकात #राजस्थानविकास #मंत्रिमंडलविस्तार #राजस्थानीप्रवासीदिवस
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.