सराहनीय पहल: कोहरे में हादसों को रोकने के लिए सूरौठ पुलिस ने गोवंश को पहनाए रेडियम रिफ्लेक्टर

सूरौठ (करौली)। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सूरौठ थाना पुलिस ने एक अनूठी और मानवीय पहल शुरू की है। रात के अंधेरे और धुंध में आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब गोवंश के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांध रही है।

हादसों को रोकने का 'चमकदार' समाधान

थानाधिकारी सोहन सिंह गुर्जर ने स्थानीय गौ रक्षक टीम के साथ मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य के करीब पहुँच जाती है। ऐसे में सड़कों के बीच बैठे आवारा पशु वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे तेज रफ्तार वाहन उनसे टकरा जाते हैं।

  • दोहरा बचाव: इन बेल्ट्स की मदद से दूर से ही वाहन की रोशनी पड़ने पर रिफ्लेक्टर चमकने लगते हैं। इससे न केवल बेजुबान जानवरों की जान बचेगी, बल्कि वाहन चालक भी सुरक्षित रहेंगे।

  • टीम वर्क: इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के युवाओं और गौ रक्षक दल ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर घूम रहे पशुओं को बेल्ट पहनाए।


थानाधिकारी की अपील: सावधानी ही सुरक्षा है

अभियान के दौरान थानाधिकारी सोहन सिंह गुर्जर ने आमजन और वाहन चालकों से विशेष अपील की:

"कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय हेडलाइट्स का सही प्रयोग करें और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें। आपकी सतर्कता से किसी की जान बच सकती है।"

ग्रामीणों ने की प्रशंसा

पुलिस और युवाओं के इस प्रयास की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नीलगाय और आवारा पशुओं की वजह से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं, जिन्हें रोकने में यह रिफ्लेक्टर बेल्ट एक गेम-चेंजर साबित होंगे।


#SurothPolice #RoadSafety #AnimalProtection #RadiumReflector #KarauliPolice #SafetyFirst #HumanityFirst #RajasthanPolice

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.