कोटा रेल मंडल में टिकट एजेंट बनने की होड़, 0% कमीशन पर काम करने को तैयार युवा

कोटा रेल मंडल में टिकट एजेंट बनने की होड़, 0% कमीशन पर काम करने को तैयार युवा

कोटा। रेलवे में रोजगार की मारामारी और काम पाने की ललक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोटा रेल मंडल द्वारा आमंत्रित किए गए टिकट बुकिंग एजेंटों (STBA) के पदों के लिए उम्मीद से कहीं अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कई आवेदकों ने शून्य प्रतिशत (0%) कमीशन पर भी काम करने की सहमति जताई है।

42 पदों के लिए 241 दावेदार

रेलवे ने कोटा मंडल के विभिन्न छोटे और मध्यम स्टेशनों पर टिकट बिक्री की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 42 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि तक रेलवे के पास कुल 241 आवेदन जमा हो चुके थे।

क्या है कमीशन का गणित?

रेलवे की इस योजना के तहत एजेंटों को मिलने वाले मानदेय के नियम इस प्रकार हैं:

  • न्यूनतम गारंटी: रेलवे की ओर से प्रति माह कम से कम 2,500 रुपये की गारंटी दी जाती है।

  • अधिकतम कमीशन: टिकट बिक्री के आधार पर यह कमीशन अधिकतम 4 प्रतिशत तक हो सकता है।

  • अनुमानित कमाई: यदि किसी स्टेशन पर एक लाख रुपये या उससे अधिक की टिकट बिक्री होती है, तो एजेंट को लगभग 17,000 रुपये तक का कमीशन मिल सकता है।

0% कमीशन ने फंसाया पेंच, अब लॉटरी से होगा चयन

आमतौर पर आवेदक अधिकतम कमीशन (4%) की मांग करते हैं, लेकिन इस बार कई आवेदकों ने फॉर्म में 'शून्य प्रतिशत कमीशन' भरा है। इसका मतलब है कि वे केवल रेलवे द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम राशि पर ही काम करने को तैयार हैं।

चूंकि एक ही पद के लिए कई उम्मीदवारों ने सबसे कम यानी 0% कमीशन भरा है, इसलिए अब रेलवे प्रशासन के सामने चयन की चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसी स्थिति में, रेलवे ने निर्णय लिया है कि इन आवेदकों का चयन अब लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा।


हैशटैग्स:

#KotaRailway #RailwayJobs #STBA #EmploymentNews #IndianRailways #KotaDivision #JobCrisis #RailwayUpdate #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
136 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.