टोडूपुरा मोड़ पर 'महापंचायत' का शंखनाद: लौह अयस्क खनन के खिलाफ एकजुट हुए दर्जनों गांव, 'पहाड़ बचाओ-गांव बचाओ' का नारा बुलंद

 

टोडूपुरा मोड़ पर 'महापंचायत' का शंखनाद: लौह अयस्क खनन के खिलाफ एकजुट हुए दर्जनों गांव, 'पहाड़ बचाओ-गांव बचाओ' का नारा बुलंद

टोडूपुरा/करौली लौह अयस्क खनन की आहट ने करौली क्षेत्र के ग्रामीणों को आंदोलित कर दिया है। सोमवार को उपखंड के टोडूपुरा मोड़ पर 'पहाड़ बचाओ-गांव बचाओ' संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज की एक विशाल महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर साफ कर दिया कि वे अपनी प्राकृतिक धरोहर को किसी भी कीमत पर खनन माफियाओं के हवाले नहीं करेंगे।

पहाड़, जंगल और जलस्रोत बचाने की जंग

महापंचायत को संबोधित करते हुए देवी सिंह कटकड़, लोकेश बझेडा, हेमराज टोडूपुरा और खेम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लौह अयस्क के चार ब्लॉकों में खनन की तैयारी चल रही है। यह गतिविधियाँ स्थानीय पहाड़ियों, घने जंगलों और सदियों पुराने जलस्रोतों के लिए गंभीर खतरा हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि यदि पहाड़ खोद दिए गए तो क्षेत्र की पर्यावरणीय और सामाजिक संरचना पूरी तरह नष्ट हो जाएगी।

आदिवासी समाज और पर्यावरण की रक्षा

वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आदिवासी समाज सदियों से जंगलों और पर्यावरण का रक्षक रहा है। यह पहाड़ केवल पत्थर नहीं, बल्कि उनकी सांस्कृतिक धरोहर और जीविका का आधार हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि राज्य और केंद्र सरकार ने इन खनन गतिविधियों को तुरंत नहीं रोका, तो आने वाले समय में आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।

कई गांवों की एकजुटता और करौली कूच की तैयारी

इस महापंचायत में कटकड़, बझेडा, टोडूपुरा, देदरौली, सिंघान, लिलोटी, कारवाड़, मनेमा, फैलीकापुरा, कोटरा-कोटरी, दाँतकापुरा, गावड़ा मीना, घुसेटी, मनीरामपुरा, अटक खेड़ा और काचरोली सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। महापंचायत के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर करौली कूच करने का निर्णय लिया है, जहाँ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खनन निरस्त करने की मांग की जाएगी।

पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने क्या कहा (व्हाइट):

महापंचायत में मौजूद पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता के हितों की बलि देकर विकास के नाम पर विनाश स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आह्वान किया।

प्रमुख उपस्थित लोग: इस दौरान जवान सिंह, खेम सिंह, भगवान सिंह, हरि मोहन, रूपसिंह सरपंच, कैलाश सरपंच सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


हैशटैग्स: #KarauliNews #SaveMountainSaveVillage #MiningProtest #TodupuraMahapanchayat #EnvironmentFirst #RajasthanProtest #IronOreMining #VillageStruggle #LakhanSinghKatkar

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.