कोटा। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (ECK-RTU) के पूर्व छात्र-छात्राओं (एलुमनाई) द्वारा रविवार को शहर के 80 फीट रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में 'नव वर्ष पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सुनहरे दिनों की यादें ताजा करने के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान की परंपरा भी निभाई गई।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता कॉलेज के उन पूर्व छात्रों का सम्मान रहा जो अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा इन वरिष्ठ इंजीनियरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 300 से अधिक सदस्यों ने अपने परिवार सहित शिरकत की, जिससे यह आयोजन एक बड़े पारिवारिक उत्सव में बदल गया।
पारिवारिक मेल-मिलाप को और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए बच्चों और परिवारजनों के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।
मंच से पूर्व छात्रों ने न केवल पुरानी यादें साझा कीं, बल्कि भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संकल्प भी लिया। सभी सदस्यों ने कॉलेज के विकास और वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन (Mentorship) में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
एलुमनाई कोटा चैप्टर के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य पूर्व विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर आपसी संबंधों को सुदृढ़ करना और सामाजिक-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस सफल आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ सदस्य हरि नारायण शुक्ला, लोकेश गौतम, संजय वर्मा, मितेश नागर और शैलेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रही।
#RTUAlumni #ECK_RTU #KotaEvents #AlumniMeet2026 #EngineeringAlumni #FamilyGetTogether #KotaNews #LifeAtECK
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.