कांग्रेस 'बबूल की तरह', फर्जी नाम हटने से हो रही परेशानी: बालोतरा में गरजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 🗣️

कांग्रेस 'बबूल की तरह', फर्जी नाम हटने से हो रही परेशानी: बालोतरा में गरजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 🗣️

सिणधरी (बालोतरा)। उपखंड मुख्यालय सिणधरी में आदर्श विद्या मंदिर के लोकार्पण समारोह में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को 'बबूल की तरह' घातक बताते हुए कहा कि जिस तरह बबूल की झाड़ियाँ अपने लिए घातक होती हैं, वैसे ही कांग्रेस है।

लोकार्पण समारोह में संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख योगेंद्र कुमार, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, और कई संत-महंत मौजूद रहे।


 

फर्जी वोट हटने पर कांग्रेस को हो रही परेशानी

 

मंत्री दिलावर ने वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लेते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, "जो आज वोट चोरी की बात कर रहे हैं, उनके शासन में कितने वोट चोरी हुए थे। अब फर्जी नाम हट रहे हैं तो इन्हें परेशानी हो रही है और (वे) प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं।"

पंचायतीराज विभाग का दायित्व संभाल रहे दिलावर ने कहा कि विलायती बबूल की तरह घातक हो रहे हैं और वनस्पति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, विभाग इन्हें हटाने का प्रयास करेगा और आमजन को सहयोग करना चाहिए।

 

शिक्षा और शिक्षक कमी पर आश्वासन

 

शिक्षा के महत्व पर बोलते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि जब शिक्षा संस्कारयुक्त होती है, तब व्यक्ति समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देता है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में शिक्षा स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है।

बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को लेकर विधायक भायल द्वारा अनुरोध किए जाने पर मंत्री ने तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर-बालोतरा में शिक्षकों की कमी को अन्य जिलों की तर्ज पर समानांतर नियम लागू कर शीघ्र पूरा किया जाएगा।


 

संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर

 

मुख्य वक्ता योगेंद्र कुमार ने बताया कि 1952 से शुरू हुई विद्याभारती की यात्रा के तहत देशभर में 25 हजार से अधिक आदर्श विद्या मंदिर संचालित हो रहे हैं, जो राष्ट्रप्रेम, संस्कार और समाजसेवा की भावना से युक्त नागरिक तैयार कर रहे हैं। संत ध्यानाराम ने कहा कि आज संघ के माध्यम से सनातन के भूले हुए दिव्य ज्ञान को समाज में पुन: जागृत किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी ने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अतीत में हीनभावना से युक्त इतिहास पढ़ाया गया, जबकि नई शिक्षा नीति में मूल विचार और सृजनात्मकता को प्राथमिकता दी गई है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं और भामाशाहों का सम्मान किया गया।

#MadanDilawar #Balotra #Congress #शिक्षासंस्कार #फर्जीवोट #शिक्षकभर्ती #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
60 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.