कोटा/सवाई माधोपुर। कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर क्षेत्र में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रविवार को जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी रणथंभौर ट्रेन पर पथराव किया गया। यह पत्थर ट्रेन के जनरल कोचों पर आकर लगे।
इससे पहले शुक्रवार को भी अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें ट्रेन के एसी कोच के कांच टूट गए थे। गनीमत रही कि इन दोनों घटनाओं में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
🚨 आरपीएफ ने शुरू की जांच: सूचना मिलते ही सवाई माधोपुर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कापरेन और लाखेरी रेलखंड में भी मामले: पथराव के मामले केवल सवाई माधोपुर तक ही सीमित नहीं हैं। कापरेन रेलखंड में भी ट्रेनों पर पथराव की जानकारी सामने आई है, जिसकी सूचना गार्ड ने कोटा कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद सवाई माधोपुर आरपीएफ को मामले से अवगत कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सवाई माधोपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने रविवार देर रात लाखेरी रेल खंड का दौरा भी किया है।
पुरानी है समस्या: ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की यह पहली घटना नहीं है। कोटा रेल मंडल में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बार यात्री घायल भी हुए हैं। हाल ही में पिछले महीने 28 नवंबर को अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन पर अंता के पास पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच बारां आरपीएफ कर रही है।
#SawaiMadhopur #ट्रेनपरपथराव #RailSafety #RailwayNews #RPF #दयोदयएक्सप्रेस #रणथंभौरट्रेन #ट्रेनसुरक्षा #KotaRailway
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.