चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी मंदिर में आज से मासिक दानपात्र की गिनती का काम शुरू हुआ है। मंदिर में आए भक्तों द्वारा दिए गए दान को गिनने का यह काम चार से पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले दिन ही करीब 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपये की राशि गिनी गई है।
मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह काम शुरू हुआ है। मंदिर मंडल के चेयरमैन भैरूलाल गुर्जर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, मंदिर मंडल सदस्य संजय मंडोवरा सहित मंदिर से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न बैंकों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
दानपात्र में भक्तों ने दिखाई अपार श्रद्धा
सांवलिया जी मंदिर में भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिलती है। मंदिर में आने वाले भक्त भगवान सांवलिया सेठ को प्रसन्न करने के लिए भारी मात्रा में दान करते हैं। मासिक दानपात्र की गिनती से पता चलता है कि भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।
दान का उपयोग मंदिर के विकास में होगा
मंदिर में एकत्रित हुए दान का उपयोग मंदिर के विकास कार्यो में किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस धनराशि का उपयोग किया जाएगा।
मंदिर प्रशासन का धन्यवाद
मंदिर प्रशासन ने भक्तों का धन्यवाद दिया है जिन्होंने मंदिर में दान दिया। उन्होंने कहा कि भक्तों का दान मंदिर को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.