डीग/भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले से एक ऐसा रूहं कपा देने वाला मामला सामने आया है जिसने मानवता और चिकित्सा पेशे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक पिता अपने मासूम बेटे की गांठ का ऑपरेशन करवाने मथुरा गया था, लेकिन आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर बच्चे की किडनी ही निकाल ली। अब कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 7 डॉक्टरों सहित 15 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामला डीग जिले की पहाड़ी तहसील के कैथवाड़ा निवासी भीम सिंह के बेटे मयंक से जुड़ा है। भीम सिंह ने बताया कि पिछले साल मई (2023) में उनके डेढ़ साल के बेटे के पेट में दर्द हुआ था। वे उसे इलाज के लिए मथुरा (उत्तर प्रदेश) स्थित 'कान्ता देवी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर' लेकर गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि पेट में गांठ है और ऑपरेशन करना पड़ेगा। 28 मई को बच्चे को भर्ती किया गया और 30 मई को उसकी सर्जरी की गई।
ऑपरेशन के बाद बच्चा घर आ गया, लेकिन इस साल फरवरी में उसके पेट में फिर से तेज दर्द उठा। परिजन उसे अलवर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ अल्ट्रासाउंड और जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की एक किडनी गायब है। पिता को यकीन नहीं हुआ तो वे बच्चे को जयपुर के जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ के डॉक्टरों ने भी पुष्टि की कि बच्चे की एक किडनी नहीं है।
सब्जी का ठेला लगाकर परिवार पालने वाले भीम सिंह ने जब अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया, तो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई। पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से लेकर सपा नेता अखिलेश यादव तक गुहार लगाई, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंततः कोर्ट के इस्तगासे (Order) के जरिए अब मथुरा के छाता थाने में मामला दर्ज हुआ है।
भीम सिंह की शिकायत पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, डॉ. समर्थ, डॉ. आशीष, डॉ. निश्चेतना, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. शालिनी, डॉ. पुष्पेंद्र सहित कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पीड़ित: ढाई साल का मासूम मयंक।
आरोप: गांठ निकालने के बहाने किडनी चोरी करना।
अस्पताल: कान्ता देवी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, अकबरपुर (मथुरा)।
कार्रवाई: कोर्ट के आदेश पर 15 लोगों पर FIR दर्ज।
#KidneyTheft #MedicalCrime #RajasthanNews #Deeg #MathuraHospital #JusticeForMayank #HumanRights #CrimeUpdate #HealthScam
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.