करौली/हिंडौन (राजस्थान)। करौली साइबर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अश्लील वीडियो फिल्म दिखाकर लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले पांच शातिर ठगों को हिंडौन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
थाना अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने सोमवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0' अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
🔴 ऐसे करते थे ठगी: गिरफ्तार आरोपी लोगों को झांसे में लेते थे और वीडियो कॉल पर नग्न/अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते थे। इस धमकी के जरिए वे लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे।
✅ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: पुलिस ने जिन पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, वे निम्नलिखित हैं:
हासिम पुत्र मुबीन खान मेव (निवासी महादेव का कुओं, रनजीत नगर, अलवर)
सूरज जाटव पुत्र भीमसिंह जाटव (निवासी खेडला बुजुर्ग, महवा, थाना सलेमपुर, जिला दौसा)
किस्मत पुत्र कासम खान मेव (निवासी सावन्त का बास, मन्दू का बास, सहडोली, थाना बगड तिराहा, जिला अलवर)
नवीन पुत्र मुकेश चन्द जाटव (निवासी खेडला बुजुर्ग, थाना सलेमपुर)
लवकुश पुत्र देवीसिंह जाटव (निवासी बन्ध का पुरा, थाना सदर हिण्डौन)
💰 बरामदगी: आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी करने में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कॉर्पियो एन गाड़ी, दो आईफोन, चार एंड्राइड मोबाइल और 26,700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और ठगी के मामलों का खुलासा हो सके।
#साइबरठगी #गिरफ्तार #करौलीपुलिस #साइबरक्राइम #ब्लैकमेलिंग #राजस्थानपुलिस #OperationAntiVirus2.0 #Hinduan #Arrested #Newsviral #ठगगिरफ्तार #न्यूडवीडियोब्लैकमेल
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.