9 साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, गले पर खरोंच के निशान, हत्या की आशंका

9 साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, गले पर खरोंच के निशान, हत्या की आशंका

अलवर (थानागाजी)। अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना अंतर्गत नरहेठ गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 9 वर्षीय मासूम बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला। बालिका के गले और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

बकरियां छोड़ने निकली थी, वापस नहीं लौटी

मृतका की पहचान नरहेठ निवासी निधि प्रजापत (9 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, निधि गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रोजाना की तरह घर से बकरियां छोड़ने के लिए निकली थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने झाड़ियों में उसका शव देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

पारिवारिक कलह और मां की गैरमौजूदगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि मासूम का परिवार घरेलू विवादों से जूझ रहा था। मृतका की मां पिछले कुछ समय से विवाद के चलते अपने पीहर थानागाजी में रह रही थी। निधि अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। घर के बिखराव और विवादों के बीच इस मासूम की हत्या ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच के बिंदु

सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल (FSL) टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।

  • चोट के निशान: बालिका के गले और शरीर पर गहरे खरोंच के निशान मिले हैं।

  • पोस्टमार्टम: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

  • गहन पूछताछ: पुलिस मृतका के परिजनों और गांव के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पारिवारिक रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।


#AlwarNews #Thanagazi #ChildMurder #RajasthanPolice #CrimeNews #JusticeForNidhi #AlwarPolice

पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

G News Portal G News Portal
109 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.