कोटा। कोटा में चंबल नदी की छोटी पुलिया के पास शुक्रवार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस को नदी किनारे एक बैग भी मिला, जिसमें मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान कालू (35) पुत्र छोटूलाल मीणा के रूप में हुई। कालू बूंदी जिले के रायथल गाँव का निवासी था और सतना रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, जो सूचना मिलने पर कोटा पहुँचे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कालू गुरुवार को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। रात 11 बजे तक वह कोटा स्टेशन पर था, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जाँच की जा रही है। हालाँकि, शुरुआती जाँच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
#Kota #ChambalRiver #Satna #RailwayEmployee #Suicide #PoliceInvestigation #Rajasthan
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.