कोटा रेल मंडल में पीआरओ की नियुक्ति की उठेगी मांग  रेलवे सेमिनार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

कोटा रेल मंडल में पीआरओ की नियुक्ति की उठेगी मांग रेलवे सेमिनार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

 

कोटा। कोटा रेलवे मंडल में लंबे समय से लंबित जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) की नियुक्ति की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ने जा रही है। शनिवार को कोटा रेलवे ऑफिसर क्लब में आयोजित सेमिनार में यह मुद्दा उठने की पूरी संभावना है। इस सेमिनार में देशभर से रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और जनसंपर्क निरीक्षक (पीआरआई) भाग लेंगे। सेमिनार के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला होंगे।

यह देशभर में पहली बार आयोजित हो रहा ऐसा सम्मेलन है, जो सुबह 10 बजे शुरू होगा और जिसमें रेलवे के विकास में पीआरओ और पत्रकारों की भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी।

वर्षों पुरानी मांग को मिल सकता है नया बल

कोटा मंडल में पीआरओ की नियुक्ति की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक इसे मंजूरी नहीं मिल सकी है। वर्तमान में यह जिम्मेदारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) निभा रहे हैं, जो पहले से ही यात्री सुविधाओं और वाणिज्यिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं।
इसके चलते मीडिया को समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती, विशेष रूप से देर रात को सूचना की कमी के कारण समाचारों में अपूर्णता आ जाती है। इससे रेलवे की छवि और पत्रकारिता की विश्वसनीयता दोनों प्रभावित होती हैं।

वर्ल्ड क्लास स्टेशनों के बाद और जरूरी हुई नियुक्ति

अब जबकि कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है, ऐसे में एक समर्पित पीआरओ की नियुक्ति की आवश्यकता और भी अधिक हो गई है। यह न केवल मीडिया समन्वय को सुगम बनाएगा, बल्कि यात्रियों और रेलवे के बीच संवाद को भी बेहतर बनाएगा।

रेलवे और पत्रकारिता जगत दोनों को इस सेमिनार से काफी उम्मीदें हैं कि कोटा रेल मंडल को जल्द ही एक पूर्णकालिक जनसंपर्क अधिकारी मिलेगा।

 

#कोटा_रेल_मंडल #रेलवे_पीआरओ_नियुक्ति #ओम_बिरला #रेलवे_सेमिनार #जनसंपर्क_विकास

G News Portal G News Portal
102 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.