कुआं गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन, नई पंचायत गोठड़ा में जोड़ने का विरोध

कुआं गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन, नई पंचायत गोठड़ा में जोड़ने का विरोध

बौंली (सवाई माधोपुर)। कुआं गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचकर अपनी ग्राम पंचायत को नवसृजित ग्राम पंचायत गोठड़ा में जोड़ने का विरोध जताया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि कुआं गांव की गोठड़ा से दूरी लगभग 4.5 किलोमीटर है, जबकि पहले कुआं गांव ग्राम पंचायत कुशलपुरा में शामिल था और कुशलपुरा से कुआं गांव की दूरी महज 3 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने तर्क दिया कि भौगोलिक और सामाजिक रूप से भी कुशलपुरा उनके लिए अधिक सुविधाजनक है।

ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि कुआं गांव को ग्राम पंचायत गोठड़ा से हटाकर पूर्व की भांति ग्राम पंचायत कुशलपुरा में ही यथावत रखा जाए। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से उन्हें कई प्रकार की प्रशासनिक और विकास संबंधी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए और एसडीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर उनकी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#कुआंगांव #ग्रामपंचायत #विरोध #गोठड़ा #कुशलपुरा #बौंली #एसडीएमकार्यालय #ग्रामीणप्रदर्शन #राजस्थान

G News Portal G News Portal
160 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.