गंगापुर सिटी। स्थानीय तहसील प्रांगण स्थित माता चक्रपाणि दुर्गा मंदिर में 'मां चक्रपाणि भक्त मंडल' के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भक्तों ने आगामी जनवरी 2026 में आने वाले गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर शहर में पहली बार देवी भागवत कथा आयोजित करने का सामूहिक संकल्प लिया।
यह भव्य आयोजन 19 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक नहर रोड स्थित शिवम मैरिज होम में संपन्न होगा। कथा के शुभारंभ पर 19 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 9:00 बजे चक्रपाणि दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
9 दिवसीय इस दिव्य यज्ञ में प्रवचन के लिए भक्त मंडल द्वारा आचार्य अशोक दीक्षित जी का वरण किया गया है। आचार्य ने कथा की महिमा बताते हुए कहा कि गुप्त नवरात्र में माता दुर्गा की कथा का श्रवण अत्यंत पुण्यकारी है। देवी भागवत न केवल भौतिक सुख प्रदान करती है, बल्कि आध्यात्मिक शांति का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर संयोजकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक के दौरान कथा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। भक्त मंडल ने अपील की है कि जो भी श्रद्धालु इस ज्ञान यज्ञ में सहयोग करना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति: बैठक में रामकिशोर खंडेलवाल, अशोक बंसल, भानु एडवोकेट, वासुदेव बंसल, मुरारी लाल बाहरावाड़ा, भोरी लाल, रितेश पल्लीवाल, श्याम सलवादिया, संतोष नारोली, राजेंद्र कुसुम, नंदकिशोर, देवेश, कुबेर मेडिकल, राजेंद्र दुसाद, दिनेश करणपुर, और गौरव मालधनी सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
#GangapurCity #DeviBhagwat #GuptNavratri #ChakrapaniDurgaMandir #SpiritualEvent #RajasthanNews #ReligiousGathering
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.