कोटा, 25 जनवरी: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शुक्रवार को सवाई माधोपुर से रामेश्वर के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन में सवार होकर सैकड़ों श्रद्धालु भगवान रामेश्वर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। सोगरिया से भी इस ट्रेन में करीब 200 श्रद्धालु सवार हुए।
गंगाजल लेकर रवाना
पीढ़ियों के मोक्ष की कामना लेकर श्रद्धालु अपने साथ गंगाजल भी लेकर गए हैं। इनका मानना है कि रामेश्वर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से कोटी-कोटी जन्मों का पुण्य मिलता है। इटावा के पास बरनासी गांव निवासी रामपाल कुशवाह ने बताया, "रामायण में लिखा है कि जो लोग भगवान रामेश्वर का दर्शन करेंगे, वे मेरे लोक को जाएंगे और जो लोग गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाएंगे, वे सायुज्य मुक्ति पाएंगे।"
पूरे संभाग से पहुंचे श्रद्धालु
जन्म जन्मांतर के पापों की मुक्ति की कामना को लेकर इस यात्रा में झालावाड़, रामगंजमंडी, बूंदी सहित पूरे हाड़ौती संभाग से श्रद्धालु रवाना हुए। बारां और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए।
सब कुछ निशुल्क
इस यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु 60 से 75 साल की उम्र के हैं। देवस्थान विभाग द्वारा सभी के लिए ट्रेन किराया, रहना, इलाज और खाना-पीना सहित सब मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। सोगरिया में भी सभी को खाना और नाश्ते अलावा फल और फ्रूटी भी दी गई।
सात दिन की यात्रा
सात दिन की इस यात्रा के बाद श्रद्धालु 31 जनवरी को कोटा लौटेंगे।
#वरिष्ठनागरिकतीर्थयात्रा #रामेश्वर #सवाईमाधोपुर #कोटा #देवस्थानविभाग
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.