जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा ने प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में आपराधिक वारदातों से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं। उन्होंने इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हाईवे पर लेन ड्राइविंग सिस्टम को पूरी मुस्तैदी से लागू करने पर जोर दिया है।
डीजीपी शर्मा मंगलवार को जयपुर रेंज आईजी कार्यालय में लेन ड्राइविंग सिस्टम पर उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों और जवानों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डीजीपी ने कहा कि सरकार और पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में काम करना है, क्योंकि यह समस्या बहुत गंभीर है।
अनुशासन: उन्होंने कहा कि लेन ड्राइविंग सड़क पर वाहन चालकों में अनुशासन लाती है।
सकारात्मक बदलाव: जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में दो जिलों में यह व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे काफी बदलाव दिखा है और सड़क हादसों में कमी भी आने लगी है।
पूरे प्रदेश में लागू: यह व्यवस्था अब प्रदेशभर में लागू की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों और जवानों से इसे और मजबूती से लागू करने की अपील की।
जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि सितंबर में लेन ड्राइविंग सिस्टम शुरू करने के साथ ही रेंज ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं:
अवैध कट बंद: हाईवे पर 300 से ज्यादा अवैध कट बंद कराए गए।
अवैध ढाबे बंद: नेशनल एक्सप्रेसवे पर सभी अवैध ढाबों को हटवाया गया, जो एक्सीडेंट का बड़ा खतरा थे।
विपदा पर रोक: आईजी ने कहा कि सड़क हादसों में होने वाली मौतें किसी भी परिवार के लिए बड़ी विपदा साबित होती हैं। इसे लेकर परिवहन और अन्य विभागों के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान अब पूरे राज्य में चल रहा है और जयपुर कमिश्नरेट में भी इस मुहिम को लागू किया जाएगा।
जागरूकता और जुर्माना: इस सप्ताह शुक्रवार तक लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
ओवरलोड वाहनों पर एक्शन: सड़क हादसों पर अंकुश के लिए ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें परिवहन विभाग का पुलिस टीमें सहयोग कर रही हैं।
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी और कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार समेत रेंज के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
#RajasthanPolice #RoadSafety #LaneDriving #DGP #JaipurNews #TrafficRules #सड़कसुरक्षा #लेनड्राइविंग #राजस्थानपुलिस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.