धौलपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, बाइक सवार युवकों पर फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला; एक को लगी गोली

धौलपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, बाइक सवार युवकों पर फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला; एक को लगी गोली

धौलपुर। कंचनपुर थाना क्षेत्र के बाड़ी बाईपास पर बीती रात जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने बाइक सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

घात लगाकर किया हमला

पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। जब वे बाड़ी बाईपास के पास पहुंचे, तभी हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों से वार कर उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

घायलों की स्थिति और पहचान

कंचनपुर थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • जसवंत पुत्र सोरन सिंह: हमले के दौरान जसवंत को गोली लगी है।

  • रामविलास पुत्र सोरन सिंह: चेहरे और शरीर पर लाठी-डंडों से गंभीर चोटें आई हैं।

  • शैलू पुत्र अग्रसेन: लाठी-डंडों के हमले में गंभीर रूप से घायल।

तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुराना जमीनी विवाद बना वजह

घायल रामविलास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के कारण आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर रास्ते में हमला किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से साक्ष्य और कारतूसों के खोल बरामद किए हैं।

आरोपियों की तलाश में दबिश जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें हमलावरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।


#DholpurNews #CrimeUpdate #RajasthanPolice #FiringInDholpur #LandDispute #CrimeNewsRajasthan #Kanchनपुर #LawAndOrder #BreakingNews

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.