सवाई माधोपुर, 9 दिसम्बर। जिला कलक्टर काना राम ने मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, सूरवाल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, अनुपस्थित शिक्षकों के रिकॉर्ड और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का गहन मूल्यांकन किया।
कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कक्षाओं, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, अटल टिंकरिंग लैब, और पुस्तकालय सहित सभी शैक्षणिक संसाधनों का बारीकी से जायजा लिया।
विज्ञान प्रयोगशाला में उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए जा रहे ड्रोन मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की।
उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, विषय ज्ञान और डिजिटल शिक्षा की समझ का आकलन किया।
उन्होंने विद्यालय स्टाफ से डिजिटल उपस्थिति व्यवस्था और अन्य नवाचारों के संचालन पर विस्तृत जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि:
पुस्तकालय का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए और विद्यार्थियों को उपयोगी तथा प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
कक्षाओं और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने खेल मैदान में वॉलीबॉल कोर्ट की खराब स्थिति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और खेल सुविधाओं के विकास पर चिंता जताई।
संविदा पर कार्यरत पीटीआई (PTI) मोजीराम मीणा के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, क्योंकि खेलकूद गतिविधियों में अनियमितता और दायित्व निर्वहन में लापरवाही पाई गई।
जिला कलक्टर ने एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता को निर्देश दिए कि वे विद्यालय में शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए साप्ताहिक आधार पर निरीक्षण सुनिश्चित करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मॉडल स्कूल को उत्कृष्ट शिक्षा, तकनीक, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर आधारित एक प्रेरक संस्थान के रूप में विकसित होना चाहिए।
#ModelSchool #SawaiMadhopur #SchoolInspection #DistrictCollector #शिक्षाव्यवस्था #Surwal
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.