सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का उनके घर के नजदीक ही त्वरित, पारदर्शी एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के उद्देश्य से गुरुवार को ग्राम पंचायत कुश्तला में जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आयोजित की जाती है, ताकि ग्रामीणजन अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष रख सकें।
उन्होंने कहा कि आमजन जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में उपस्थित रहकर अपने लंबित कार्यों का यथासंभव मौके पर ही समाधान करवाकर लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं उठाईं, जिनमें मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने, नामांतरण (Mutation), सरकारी हैंडपंप को निजी उपयोग में लेने, पेयजल आपूर्ति, कीचड़युक्त रास्तों की मरम्मत तथा बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
जिला कलेक्टर ने इन सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र, प्रभावी एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, तहसीलदार नीरू सिंह, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बीएस मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#रात्रिचौपाल #ग्रामपंचायतकुश्तला #सवाईमाधोपुर #जिलाकलेक्टर #जनसमस्याएं #समाधान #भजनलाल_शर्मा_सरकार #ग्रामीणविकास
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.