विद्यालय में जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण, नवाचारों की सराहना

विद्यालय में जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण, नवाचारों की सराहना

सवाई माधोपुर। जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे "हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सवाई माधोपुर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ की सक्रिय सहभागिता से परिसर में लगभग 200 पौधे रोपित किए गए।

नवाचारों की सराहना और प्रोत्साहन

पौधारोपण कार्यक्रम के बाद, जिला कलेक्टर ने विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक की और पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और विद्यालय स्तर पर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने सभी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की और इनके समयबद्ध निष्पादन के साथ-साथ योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक इनसे लाभान्वित हो सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने बताया कि जिला कलेक्टर ने विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, पर्यावरणीय पहलों, नवाचारों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को उत्साहजनक बताते हुए प्रोत्साहन दिया।

इस अवसर पर सीडीईओ कृष्णा शर्मा, एडीपीसी दिनेश गुप्ता, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, तथा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) देवीलाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

#सवाईमाधोपुर #पौधारोपण #हरियालोराजस्थान #एकपेड़मांकेनाम #पीएमश्रीविद्यालय #जिलाकलेक्टर #पर्यावरणसंरक्षण #शिक्षा #नवाचार #वृक्षारोपण

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.