 
        
        
कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) किशोर पटेल ने शुक्रवार को एक औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसमें एक अवैध मिल्क ट्रॉली और 9 अवैध वेंडर पकड़े गए।
डीसीएम पटेल को प्लेटफार्म नंबर दो पर एक पूरी ट्रॉली अवैध रूप से चलती हुई मिली, जिस पर दूध, छाछ, लस्सी और आइसक्रीम जैसे मिल्क प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे। इस ट्रॉली को चलाने के लिए न तो रेलवे की अनुमति थी और न ही संचालक के पास कोई लाइसेंस था। पटेल ने तुरंत इस ट्रॉली को जब्त कर संचालक को पकड़ लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह संभवतः पहला मौका है जब स्टेशन पर किसी अवैध ट्रॉली पर ऐसी कार्रवाई की गई हो।
इसके अलावा, प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित सांची मिल्क स्टॉल पर भी नियमों का उल्लंघन पाया गया। यहां दूध उत्पादों के बजाय अवैध रूप से चाय और आलू बड़े बेचे जा रहे थे, जिस पर भी कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान, इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस (12465) के समय पटेल ने 9 अवैध वेंडरों को भी पकड़ा। ये वेंडर बाहर के होटलों और ढाबों से खाना लाकर यात्रियों को बेच रहे थे। उनके पास से ठेला भरकर खाने की प्लेटें जब्त की गईं। कार्रवाई की भनक लगते ही अधिकतर अवैध वेंडर मौके से भाग निकले। पकड़े गए वेंडरों से कुल 4800 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस कार्रवाई ने स्टेशन पर जारी अवैध गतिविधियों को उजागर कर दिया है। कोटा मंडल के लगभग सभी स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध वेंडरों का बोलबाला है। ये वेंडर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से बिना किसी डर के काम करते हैं। पिछले दिनों रंगपुर पुलिया पर अवैध वेंडरों के बीच फायरिंग की घटना भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी इन पर कोई रोक नहीं लग पाई है।
अवैध गतिविधियों का यह सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती। बिना मिलीभगत के इतनी बड़ी स्तर पर अवैध कारोबार लंबे समय तक चलना संभव नहीं है।
#कोटा #रेलवे_स्टेशन #अवैध_वेंडर #छापा #डीसीएम #रेलवे_सुरक्षा #कोटा_मंडल #अवैध_ट्रॉली #भ्रष्टाचार #IndianRailways
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.