मुंबई-शकूरबस्ती के बीच 'दिवाली एसी स्पेशल' शुरू, 46 दिन चलेगी यह रोज की ट्रेन!

मुंबई-शकूरबस्ती के बीच 'दिवाली एसी स्पेशल' शुरू, 46 दिन चलेगी यह रोज की ट्रेन!

कोटा। आगामी दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने मुंबई और शकूरबस्ती (दिल्ली) के बीच एक महत्वपूर्ण वातानुकूलित (एसी) स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से रोजाना दोनों ओर से कुल 46 दिनों तक चलेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

🚂 ट्रेन का रूट और समय

यह एसी स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) है और इसमें थर्ड एसी के 20 कोच सहित कुल 22 डिब्बे हैं।

विवरण गाड़ी संख्या प्रस्थान आगमन
मुंबई से शकूरबस्ती 09003 मुंबई से सुबह 10:30 बजे अगले दिन सुबह 8:00 बजे शकूरबस्ती
शकूरबस्ती से मुंबई 09004 शकूरबस्ती से सुबह 10:15 बजे अगले दिन सुबह 10:30 बजे मुंबई

 

🛑 कोटा में ठहराव का समय

 

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मुंबई से आते समय (09003): ट्रेन का कोटा में ठहराव रात 11:30 बजे रहेगा।

  • शकूरबस्ती से आते समय (09004): ट्रेन का कोटा में ठहराव शाम 6:40 बजे रहेगा।

🛤️ इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन

अपने सफर के दौरान यह विशेष ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें शामिल हैं:

बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां और दिल्ली सफदरजंग

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को त्योहारों के दौरान आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगी।

#दिवालीस्पेशल #छठपूजा #एसीस्पेशलट्रेन #मुंबई #शकूरबस्ती #कोटा #रेलवे #IndianRailways #त्योहारविशेष #SpecialTrain #WesternRailway #यात्रा

G News Portal G News Portal
231 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.