 
        
        
बूंदी, राजस्थान। रोशनी के पर्व दीपावली की रात बूंदी शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मामूली पटाखा विवाद ने नृशंस हत्या का रूप ले लिया। सदर थाना क्षेत्र की सिलोर रोड पर हुई इस चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया और खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। नाहर का चोहट्टा रावला चौक निवासी युवक विष्णु सैनी (Vihsnu Saini) की हत्या कर दी गई।
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि दीपावली की रात विष्णु सैनी अपने दोस्तों के साथ सिलोर रोड पर पटाखे चला रहा था। इसी दौरान:
वहाँ से गुजर रही एक गाड़ी पर पटाखा फेंकने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी सवार युवक आपा खो बैठे और दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई।
विवाद के बीच एक युवक ने विष्णु पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा।
दोस्तों ने आनन-फानन में घायल विष्णु को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई लखन सैनी ने दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए बताया कि दीपावली पर पूरा परिवार लक्ष्मी पूजा के बाद खुशियों में डूबा था। विष्णु काम से लौटकर घर आया था। थोड़ी देर बाद दोस्तों के साथ बाजार घूमने निकला, लेकिन कुछ ही देर में फोन आया कि उसे चाकू मार दिया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक विष्णु दम तोड़ चुका था। इस वारदात ने पूरे शहर और विशेषकर मृतक के परिवार में दीपों की रात में अंधेरे की छाया ला दी है।
हत्या की खबर फैलते ही सैनी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग बूंदी अस्पताल परिसर में जुट गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर नाराजगी जताई।
सूचना पर तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य और कोतवाली प्रभारी भंवर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर समझाइश की।
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर थाना अधिकारी ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#पटाखाविविवाद #बूंदीहत्या #चाकूबाजी #दिवालीमातम #आक्रोश
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.