डॉ. राम खिलारी मीना सवाई माधोपुर कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त
जयपुर/सवाई माधोपुर | 25 दिसंबर, 2025
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए सवाई माधोपुर जिले में शिक्षक प्रकोष्ठ की कमान डॉ. राम खिलारी मीना को सौंपी है। ग्राम-पोस्ट चांदनहोली (तहसील बामनवास) के निवासी डॉ. मीना की यह नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार की गई है।
नियुक्ति पत्र का वितरण और स्वागत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन के बाद, आज 25 दिसंबर को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिंह भदौरिया ने डॉ. राम खिलारी मीना को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ. मीना का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ नेतृत्व का जताया आभार
अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. राम खिलारी मीना ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद दिया:
* श्री गोविंद सिंह डोटासरा (प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस)
* श्री अभिमन्यु सिंह भदौरिया (प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ)
* श्रीमती इंदिरा मीना (जिला अध्यक्ष, सवाई माधोपुर कांग्रेस)
* श्री हरीश मीना (सांसद, टोंक-सवाई माधोपुर)
संकल्प: निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य
नियुक्ति के पश्चात डॉ. मीना ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जिले के शिक्षकों और जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने प्रदेश कार्यालय में संकल्प लिया कि वह निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ शिक्षक प्रकोष्ठ को मजबूत करेंगे और संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.