सेवा गांव में अतिक्रमण से जल निकासी ठप, घरों में घुस रहा गंदा पानी; ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

सेवा गांव में अतिक्रमण से जल निकासी ठप, घरों में घुस रहा गंदा पानी; ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

वजीरपुर 17 दिसंबर (सवाई माधोपुर)। उपखंड के सेवा गांव में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। रास्ते पर मिट्टी और पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण की वजह से जल निकासी का प्राकृतिक बहाव पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे बरसाती और घरेलू पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।ग्रामीण भीम सिंह मीणा और अन्य पीड़ितों ने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी और पत्थर डाल दिए गए हैं। इससे रास्ता न केवल संकरा हो गया है, बल्कि पानी की निकासी भी बंद हो गई है। हालत यह है कि गंदा पानी अब घरों की दहलीज पार कर अंदर पहुंच रहा है। इसके कारण मकानों की नींव कमजोर होने का खतरा पैदा हो गया है और रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।रास्ते पर जलभराव और कीचड़ के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है और आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। मच्छरों के पनपने से क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।भीम सिंह मीणा व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समस्या के बारे में पहले भी कई बार संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन धरातल पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।

G News Portal G News Portal
107 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.